विचलित हैं अखिलेश यादव

1
378
अखिलेश

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि गाजियाबाद के मुरादनगर में श्मसान स्थल पर दो दर्जन से ज्यादा मौतें विचलित करने वाली हैं। अक्टूबर में बनाई गई छत जनवरी में ढह गई। भाजपा राज में भ्रष्टाचार की यह निंदनीय घटना है जिससे सरकार अपने दाग नहीं बचा सकती है। अब यह बात तो साफ हो गई है कि 16 लाख की दलाली खाकर सत्ता दल के बड़े लोगों ने 25 जिंदगियां निगलने वाली मौत की छत का टेण्डर किया था। इसके उद्घाटन के शिलालेख पर मुख्यमंत्री जी और नगर विकास मंत्री जी का नाम अंकित हैं। भाजपा सरकार के इस जानलेवा अपराध को जनता माफ नहीं करेगी। भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरों टालरेंस का दावा करने वाली भाजपा सरकार मुरादनगर, गाजियाबाद के साथ पूरे राज्य में भ्रष्टाचार में सराबोर है।
अखिलेश यादव ने गाजियाबाद के मुरादनगर की दर्दनाक घटना की जांच के लिए समाजवादी पार्टी की 10 सदस्यीय जांच कमेटी गठित की है जो 7 जनवरी 2021 को मुरादनगर जाकर पीड़ित परिवारों को सांत्वना देगी तथा दुर्घटना की जांच करेगी। समाजवादी जांच कमेटी सर्वश्री शहिद मंजूर पूर्व मंत्री मेरठ, रफीक अंसारी, विधायक मेरठ, राकेश यादव एमएलसी, नोएडा, आशुमलिक एमएलसी, गाजियाबाद, राशिद मलिक जिलाध्यक्ष गाजियाबाद, विनोद सविता सदस्य राष्ट्रीय कमेटी अलीगढ़, रमेश प्रजापति राष्ट्रीय सचिव गाजियाबाद, चौधरी राजपाल सिंह जिलाध्यक्ष मेरठ, अतुल प्रधान पूर्व प्रदेश अध्यक्ष छात्र सभा मेरठ तथा वीर सिंह जिलाध्यक्ष गौतमबुद्ध नगर शामिल हैं।

मांगलिक दोष निवारण के उपाय

Advertisment

किरकिरी होने के बाद समाजवादी: गरीबों के वैक्सिनेशन की तिथि तय करे सरकार-अखिलेश

सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here