शिवसेना ने दिया भगवान राम को ज्ञापन

0
2704

भाजपा से सत्ता छीन कर पुनः रामराज्य स्थापित करें

मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ। अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट द्वारा मंदिर निर्माण हेतु जमीन की खरीद में कमीशनखोरी, चंदा चोरी के प्रति आक्रोश व्यक्त करते हुए शिवसेना राज्य प्रमुख ठाकुर अनिल सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने रामलला को संबोधित ज्ञापन पत्र श्रीराम जन्मभूमि के प्रधान पुजारी सत्येंद्र दास से भेंट कर सौपा।

Advertisment

 

manoj shrivastav

अनिल सिंह ने ज्ञापन में कहा है कि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारी, सदस्य संवैधानिक पद पर आसीन मेयर चंदा चोरी, हेराफेरी कमीशन खोरी का शर्मनाक खेल खेल रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी के नेता व अयोध्या के मेयर ने आपके मंदिर निर्माण हेतु जमीन की खरीद निर्लज्जता का परिचय देते कमीशन खाया। आप के नाम को लेकर भाजपा व्यवसाय कर रही है। चंदा चोरी से हिन्दू समाज की भावनाएं आहत हुई है। प्रदेश में महंगाई, बेरोज़गारी, भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। सत्ताधारी लोग अराजकता फैला रहे हैं। नौकरशाही जनता पर हावी है। इसलिये आपका नाम लेकर सत्ता पर काबिज होने वाली प्रदेश की भाजपा सरकार को हटाने की नितांत आवश्यकता है। साथ ही आपका नाम धूमिल करने वाले ट्रस्ट के पदाधिकारियों को उनके दुष्कर्मो का प्रतिफल दिया जाए।

इस अवसर पर शिवसेना राज्य प्रमुख के साथ राज्य उप प्रमुख अभय द्विवेदी, अयोध्या महानगर प्रमुख रजत पांडे, अयोध्या जिला प्रमुख संतराम पांडेय, बाराबंकी शिवसेना जिला प्रमुख मनोज विद्रोही, जिला उप प्रमुख दीपू बाल्मीकि उर्फ पंडित, बाराबंकी विद्यार्थी सेना जिला प्रमुख पं दिव्य प्रकाश पाठक, बाराबंकी युवासेना जिला प्रमुख मनोज सिंह मिन्टू, युवासेना अयोध्या मंडल उप प्रमुख सर्वेंद्र प्रताप सिंह दीपक आदि शामिल थे।

सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here