लखनऊ: 26 फरवरी, 2021, महानगर के ई- पार्क में पुष्प प्रदर्शनी के उद्घाटन अवसर पर पहुँची महापौर संयुक्ता भाटिया के सामने बड़ा चांदगंज निवासी 6 वर्षीय अनय पुत्र श्री पवन अपनी मिट्टी की गुल्लक लेकर पहुंचा और श्री राम जन्मभूमि पर बन रहे मंदिर निर्माण के लिए महापौर को गुल्लक समर्पित करने का अनुरोध किया, महापौर ने बालक के अनुरोध और श्री राम मंदिर के लिए भाव देख स्वयं भव विभोर हो कर उस 6 वर्षीय बालक को गले से लगा लिया, महापौर ने उसका नाम पूछा और परिचय प्राप्त कर आशीर्वाद देते हुए पूछा कि पता है यह पैसा किसलिए दे रहे है, जिसपर बालक में बताया कि भगवान राम का मंदिर बनाने के लिए दे रहा हूँ। महापौर ने आगे पूछा कि आपको किसने बताया कि राम मंदिर के लिए पैसा देना है, जिसपर बालक ने अपनी दादी की ओर इशारा करते हुए बताया कि दादी मुझे राम जी की कहानी सुनाती है। मैंने अपने खिलौने के लिए पैसा इकट्ठा किया था। आगे उसने महापौर को बताया कि जब मंदिर बन जायेगा तब मैं अपनी दादी के साथ मंदिर देखने अयोध्या जाऊंगा, और भगवान राम के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त करूँगा। महापौर ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बालक को आशीर्वाद दिया और कहा कि आज पूरे देश मे श्री राम मंदिर के प्रति श्रद्धा का भाव उमड़ रहा है, बच्चे और बूढ़े कोई भी इससे अछूता नही है। मैं आजकल जहां भी जाती हूँ परिवार से स्वतः प्रेरित बच्चे में इसी प्रकार उत्साह से पूर्ण श्री राम के प्रति श्रद्धा भाव दिखाई पड़ती है।
श्री राम जन्मभूमि पर मंदिर के लिए महापौर संयुक्ता भाटिया के सामने 6 वर्षीय अनय ने खिलौने के लिए इक्कठा किये 3,065 रुपये गुल्लक तोड़ राम मंदिर के लिए महापौर को सौंपे, दादी को बताया प्रेरणा
सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें।
सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।