श्री श्याम निशानोत्सव कल से ऐशबाग में: एलईडी मंच पर चलेंगी भजनों के बोलों पर आधारित जीवंत झांकियां

0
495

कोलकाता और जयपुर के कलाकार करेंगे बाबा की महिमा का गुणगान
18 मार्च को सुबह सात बजे से भव्य खाटू धाम यात्रा निकाली जाएगी
सेल्फी प्वाइंट पर दर्शन करते हुए फोटो खिंचवा सकेंगे भक्त

लखनऊ। श्री श्याम ज्योत मंडल की ओर से श्री श्याम निशानोत्सव का आयोजन 17 मार्च (बुधवार ) को ऐशबाग के तिलक नगर स्थित महाराजा अग्रसेन पार्क में किया जाएगा। कार्यक्रम शाम पांच बजे से शुरू होगा और देर रात तक चलेगा। इस दोरान कोलकाता के सौरभ मधुकर, जयपुर के संजय पारीक और कोलकाता के संजय शर्मा श्याम प्रभु की महिमा का गुणगान करेंगे।
मंडल के मीडिया प्रभारी अनुपम मित्तल ने बताया कि इस बार के आयोजन में कई नये आकर्षण जोड़े जा रहे हैं। एलईडी स्क्रीन आधारित मंच भी इनमें सबसे खास है। उन्होंने बताया कि भजनों में जिस बात का वर्णन किया जा रहा होगा उस समय एलईडी स्क्रीन पर वैसा ही दृश्य दिखाई देगा। हालांकि पूर्व के वर्षों में इसे जीवंत करने के लिए मंच् पर कलाकार मौजूद रहते थे। कोरोना के वलते सोशल डिस्टेंसिंग के कारण इस बार तकनीक के आधार लोगों को श्याम प्रभु के जीवन की झांकियां दिखाई जाएंगी।
एक अन्य आकर्षण के रूप में इस बार सेल्फी प्वाइंट बनाया गया है। सेल्फी विद श्याम ऐसा सेल्फी प्वाइंट होगा जहां बाबा के दरबार में दर्शन करते हुए फोटो खिंचवा सकते हैं। इसके अलावा कुछ और थीम भी होंगी जिनपर आधारित फोटो भी यहां क्लिक की जाएंगी। सबसे खास बात यह कि ये फोटो तुरंत ही व्हाट्सएप और फेसबुक पर ट्रांसफर करने की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी।
भजनों के अतिरिक्त पूजन-दर्शन के लिए भी विशेष इंतजाम रहेंगे। लोगों को कारोना के खतरे से बचाने के लिए लाइन में दूर-दूर खड़े रहने की व्यवस्था होगी। एक तरफ से लोग बाबा के दर्शन के लिए जाएंगे और दूसरी ओर से बाहर निकल जाएंगे।
दूसरे दिन 18 मार्च (गुरुवार) को सुबह 7 बजे से भव्य खाटू धाम यात्रा निकाली जाएगी जो तिलक नगर स्थित कार्यक्रम स्थल से शुरू होगी और कुंडरी रकाबगंज, रानीगंज, सरांय फाटक, गणेशगंज, अमीनाबाद, कैसरबाग, परिवर्तन चौक, हनुमान सेतु होते हुए बीरबल साहनी मार्ग स्थित खाटू श्याम मंदिर तक जाएगी। यहां भक्तजन श्याम प्रभु को निशान अर्पित करेंगे।

Advertisment

 

गुरुतत्व का वैदिक रहस्य भाग-4, एक वैदिक कालीन प्रसंग

सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here