संत की वाणी: घबराओ मत, मन भगवच्चिन्तन में वैसे ही लग जायगा

0
683

किसी भी नये विषय में लगने से मन एक बार घबराता है, रुकता भी है, ऊबता भी है और कभी प्रबल रूप से उसे अस्वीकार भी कर देता है, लेकिन इससे घबराओ मत । गाय पहले – पहल नई जगह, नये खूटे पर बँधने से इनकार करती है,

चाहे वह नयी जगह उसके लिये पहली की अपेक्षा कितनी ही अधिक सुखप्रद क्यों न हो, जरा – सी रस्सी ढीली होते ही या अवसर पाते ही भागकर पुरानी जगह पहुँच जाती है । इसी प्रकार मन भी नये विचार में लगना नहीं चाहता । और इसी कारण विषय चिन्तन में अभ्यस्त मन भगवच्चिन्तन में लगने से घबराता, रुकता, उकताता और इनकार करता है। लेकिन यदि निराश न होकर उसे निरन्तर लगाते जाओगे तो वह विषय – चिन्तन को छोड़ कर भगवच्चिन्तन में वैसे ही लग जायगा , जैसे गौ कुछ दिनों बाद पुरानी जगह को भूलकर नयी जगह में ही रम जाती है । जीवन का विषय चिंतन का अभ्यास काफी पुराना है, उसे छुड़ा कर भगवच्चिन्तन में लगाने में मानव जीवन का आधे से अधिक काल भी लग जाये तो वह भी कम जानिए, बशर्ते विषय चिंतन से मुक्त हो जाएँ और भगवच्चिन्तन में रमें ।

Advertisment

Ramayan

सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here