रक्षाबंधन पर गायों, कुत्तों के साथ वृक्षो को रक्षासूत्र बांधकर रक्षा करने का लिया गया संकल्प
लखनऊ। सनातन महासभा द्वारा रक्षाबंधन पूर्णिमा पर 89वी आदि गंगा मां गोमती महाआरती का आयोजन हर बार की तरह हरिद्वार की महाआरती की तर्ज पर झूलेलाल वाटिका गोमती तट सनातन घाट पर रविवार को किया गया। मंगलाचरण, स्वस्तिवाचन, पुष्पांजलि, शंखनाद के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ0 प्रवीण की अगुआई में सम्पन्न हुई।
डॉ0 प्रवीण ने बताया कि महाआरती के पूर्व दीपों की प्रज्ज्वलित करके सनातन विचार पर जीव मात्र पर दया व पूरी पृथ्वी हमहारा परिवार की संकल्पना के आधार पर गायों, कुत्तों के साथ वृक्षो को रक्षासूत्र बांधकर सभी रक्षा करने का संकल्प रक्षाबंधन के पावन अवसर पर सामूहिक रूप से लिया गया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय महासचिव पी0सी0चौधरी, कोऑर्डिनेटर विकास मिश्र, मंडलाध्यक्ष रवि अग्रवाल, सुशील तिवारी, कमल कपूर, प्रदीप पांडेय, दयानंद पांडेय, मनोज सारस्वत, अमित दुबे, अनूप साहू आदि उपस्तिथ रहे।
सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें।
सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।