ज्वालामुखी पर्वत देखने में भयानक प्रतीत होता है, लेकिन यही ज्वालामुखी पर्वत आपको सपने में दिखे तो इसके क्या मायने हैं। क्या आप जानते हैं, इसके बारे में। अगर नहीं जानते हैं तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं। निश्चित तौर पर यह आपके लिए यह जानकारी लाभदायक सिद्ध हो सकती है, क्योंकि स्वप्न आपको भविष्य का संकेत देते हैं और आने वाले समय को लेकर सचेत करते हैं, तो आइये, जानते हैं कि ज्वालामुखी पर्वत सपने में देखने का क्या मतलब है।
अगर कोई पुरुष स्वप्न में फटे हुए ज्वालामुखी पर्वत को देखे तो वह अपने उददेश्य में निराश होगा।
यही स्वप्न यदि कोई स्त्री देखे तो उसका पूराना रोग फिर से वह भयंकर रूप में उभर आये । अगर कोई रोगी यह स्वप्न देखें तो उसका रोग एक बार जोर पकड़कर फिर दूर हो जायेगा ।
कोई कैदी ऐसा स्वप्न देखे तो वह स्वतन्त्रता के लिए व्यर्थ का प्रयास करेगा और निराश होगा । यही स्वप्न यदि कोई व्यापारी देखे तो व्यापार में उसका दूसरों से कठिन मुकाबला होगा और वह हानि उठायेगा । स्वप्न में निष्क्रिय ज्वालामुखी पर्वत देखना बताता है कि दृष्य को मित्रों की प्राप्ति होगी। यदि कोई सपने में ज्वालामुखी पर्वत की सतह पर चले तो द्रष्टा के क्रिया – कलाप की अनिश्चित अवस्था होगी ।
जाह्नवी की 12 अगस्त को होगी रिलीज ‘गुंजन सक्सेना: द करगिल गर्ल’