सपने में विमान, आयु, जूड़ी बुखार व हवा दिखाना
विमान- स्वप्न में विमान ( हवाई जहाज़ ) दीखे तो समझो यात्रा करनी होगी। यह चिरकाल से बिछड़े हुए मित्र या सम्बन्धी के शीघ्र मिलन का भी सूचक है। परन्तु हवाई जहाज में यात्रा करना देखें तो यह देखने वाले का या उसके निकट सम्बन्धियों में से किसी की बीमारी अथवा मृत्यु का संकेत है।
आयु – स्वप्न में कोई यदि देखे कि वह अपनी वास्तविक आयु से बड़ा या छोटा हो गया है तो यह उसके बुद्धिमत्तापूर्ण अथवा मूर्खतापूर्ण कार्यों के करने का सूचक है। यदि वह बड़ी आयु वाला हो गया है। तो स्वप्नद्रष्टा विवेकपूर्ण कार्य करेगा और यदि वह छोटी आयु का हो गया है तो विवेक रहित काम करेगा।
जूड़ी बुखार ( कम्पञ्चर ) – यदि कोई स्वप्न में देखे कि उसे जूड़ी बुखार हो गया है तो समझो कि वह या तो पेटू ( बहुत खाने वाला ) बन जायेगा अथवा शराबी। यदि कोई देखे कि उसकी पत्नी या प्रेमिका को कम्पज्वर हो गया है तो समझो भविष्य में उनका प्रेम और प्रगाढ़ होगा।
हवा- स्वप्न में यदि साफ हवा दीखती ( प्रतीत होती है तो अच्छा भाग्य समझना और यदि गन्दी, मलीन और अपवित्र प्रतीत हो तो समझो भाग्य में दुःख और कष्ट बड़ा है। सुगन्धित हवा में सांस लेना सुरक्षित और सफल यात्रा का सूचक है। एक व्यापारी के लिए यह व्यापार में लाभ दिखलाने वाला है। इसके विपरीत यदि कोई गन्दी हवा में सांस लेता है तो समझो उसे दुःख और कष्ट मिलने वाले हैं। यदि कोठ रोगी मनुष्य स्वप्न में स्वच्छ , सुगन्धित वायु का सेवन करता है तो समझो उसका भविष्य उज्ज्वल है। परन्तु यदि वह गन्दी वायु में से सांस लेता है तो उसे शोक और दुःख सहन करने होंगे।