नयी दिल्ली। दिल्ली के उत्तरी इलाके में दंगे के कारण दसवीं के कुछ पेपर नही हो सके थे जबकि पूरे देश में दसवीं के पेपर हो गए थे। इसके अलावा लोकडाउन के कारण बारहवीं के कुछ पेपर नही हो पाए थे। सीबीएसई शेष पेपरों की परीक्षा की तिथियां अपनी वेबसाइट पर डाल देगी।केंद्रीय माध्यमिक परीक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की बारहवीं और दसवीं के बचे हुए पेपरों की परीक्षा की तिथियों की घोषणा अब सोमवार को की जाएगी।
इससे पहले केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने शनिवार की शाम पांच बजे किये जाने की घोषणा की थी लेकिन अब तकनीकी कारणों से 18 मई को की जाएगी।
श्री निशंक ने ट्वीट कर यह जानकारी दी। उन्होंने कहा,“सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट को अंतिम रूप देने से पहले कुछ अतिरिक्त तकनीकी पहलुओं को ध्यान में रखा जा रहा है, इस वजह से आज पांच बजे होने वाली कक्षा 10 वीं और 12 वीं परीक्षा की डेटशीट की घोषणा अब सोमवार (18 मई) तक होगी। सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने परीक्षा की गलत तारीखें घोषित की जिसे सीबीएसई ने फेक न्यूज़ बताया ।