हिंदू धर्म में नारियल का बहुत अधिक महत्व है। प्रसाद के रूप में नारियल देवी देवताओं को अर्पित किया जाता है। नारियल के भीतर जल भरा होता है, जोकि अत्यंत पवित्र माना जाता है। धार्मिक मान्यता के अनुसार नारियल के जल के स्पर्श से वस्तुएं शुद्ध हो जाती है। नारियल की गिरी भी पूर्णता शुद्ध मानी जाती है। नारियल को सुख, सौभाग्य और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है, प्रत्येक शुभ कार्य विवाह,लग्न, धार्मिक अनुष्ठान, स्थापना, घर की नींव डालते समय, गृहप्रवेश के समय नारियल का विशेष महत्व होता है। कुछ लोग इसे भगवान शिव का स्वरूप भी मानते हैं क्योंकि उसमें तीन आंखें बनी होती हैं जिसे त्रिनेत्र मानते हैं।
सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें।
सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।